
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित गायत्री शक्तिपीठ जम्होर के प्रांगण में एकल विद्यालय का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता एकल विद्यालय के अध्यक्ष अध्यक्ष सह गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक नवनीत कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र प्रसाद रथ आयोजन प्रमुख, नंदकिशोर जी प्राथमिक शिक्षा प्रमुख, प्रज्ञा मंडल के वरीय सदस्य ऋषि शेखर, राम ध्यान प्रसाद सचिव एकल विद्यालय, सुरेश विद्यार्थी संयोजक जम्होर विकास मंच ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में संस्कारपरक शिक्षा का जो अभाव है उसकी पूर्ति में एकल विद्यालय अपनी सारी संभावनाओं को पूर्ण करते हुए संस्कार की शिक्षा देने के लिए पूर्णतः सक्षम है। लोगों ने यह भी कहा कि आज की शिक्षा पद्धति संस्कार से कोसों दूर हो गई है। उस संस्कार को अपनाने में एकल विद्यालय सारी संभावनाओं को पूर्ण करता है। एकल विद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों के बीच परिधान का भी वितरण किया गया। आज के प्रशिक्षण में अनीता देवी, नीलम कुमारी, रेमंती देवी, पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी, संजू कुमारी, कुमारी सविता सिंह, सरिता कुमारी, देवंती कुमारी, पूनम कुमारी, राजू रंजन कुमार, श्रीमती देवी, रीता देवी, उषा देवी, पुष्पा देवी ने सहभागिता निभाई।
I really like what you guys tend to be up too.
This type of clever work and reporting! Keep up
the superb works guys I’ve included you guys to our blogroll.