डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। शहर के जी आर डांस स्कूल के निर्देशक एवं नृत्य मास्टर गोविंदा राज द्वारा अपने क्लास परिसर में बच्चों के बीच डांडिया रास का आयोजन किया गया. बताया गया कि बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये यह आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों एवं बच्चियों ने एक साथ डांस इंडिया डांस का आनंद लिया। इसकी तैयारी रिकी सिन्हा, गोविंदा राज एवं विकास राज के द्वारा करायी गयी जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. भाग लेने वाले बच्चों में छोटू, ऋषभ, प्रिंस, आदर्श,ओम सोनी, अंश पल्लव, धीरज, रॉकी, आदित्य, सपना, सुहानी, अनुष्का, राधिका, नंदिनी, पूजा, कोमल, ज्योति, मधुलिका आदि प्रमुख रूप से शामिल हुये।