
– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. किसान की पहचान गोह थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव निवासी 65 वर्षीय किसान देवलाल यादव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार किसान बधार में धान की फसल देखने गए , जहां विद्युत की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए, इसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज़ के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मौत हों गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। वहीं इसके उपरांत घटना से मृतक के परिजनों एवं आस-पास मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की हैं। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि विद्युत तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हों गई , शव का पोस्टमॉर्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि जर्जर विद्युत तार और विद्युत कर्मियों की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है लेकिन विद्युत विभाग तमाशबीन बन बैठी हुई है।