– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक विकास भवन सह वर्क सेड का अधूरे निर्माण कार्य को जांच किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2014 में विकास मित्र को चार गांवों में भवन बनाने के लिए सिंघड़ा, सिंदुआरी, बड़गांव तथा सोमर विगहा गांव में दिया गया था। जो अधुरा कार्य बनकर पड़ा हुआ है।उसे लेकर एडीएस एस देवेश शर्मा ने जांच पड़ताल कर आगे की कार्य योजना को अग्रसर करने को कहा। वहीं, पदाधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि 2014 से आज तक चारों गांव के सामुदायिक विकास भवन दिवाल से डौरलिंटर तक का काम हो गया है। उसे राशि के अभाव में कार्य बंद पड़ा हुआ है। एडीएस एस देवेश शर्मा ने सभी जगहों में जल्द काम करने की बात कहा।