डी.के यादव
गया। किशोर- किशोरियों को स्वस्थ तथा मानसिक दृढ़ता रखने के लिए देशभर में चलाए जा रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कोंच प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझियावां पंचायत के टनकुप्पा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण का आयोजन में किया गया। कार्यक्रम में पंकज कुमार ने किशोर-किशोरियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने, किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन के बारे में, नशे से दूर रहकर हमेशा स्वस्थ दिनचर्या का पालन करते हुए स्वस्थ जीवन जीने, कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हमेशा सैनेटाइजर एवं मास्क लगाकर ही विद्यालय आने आदि से बचाव की जानकारी दी। इस दौरान किशोर-किशोरियों के बीच शिक्षक रामनिवास शर्मा एवं राव रविशंकर सिंह के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षक सहित बालक-बालिकाएं उपस्थित रहें।