औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के तहत अंबा बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सहित अन्य सुरक्षा बलों ने अंबा बाज़ार का एरिया डोमिनेशन किया। वहीं इस दौरान थानाध्यक्ष ने गड़बड़ी फ़ैलाने वालों को सीधे लहजे में चेतावनी दी है। कहा कि अगर चुनाव में किसी ने व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि निष्पक्ष, निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले। वहीं सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें। किसी के प्रलोभन या भय में नही आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में पुलिस को सूचित करें। मतदाताओं से कहा कि पुलिस उनकी रक्षा के लिए खड़ा है। निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं और वोट करें। कहा कि मतदान से पूर्व मतदाताओं को सामान बांटना व सामूहिक भोज देना पूरी तरह प्रतिबंधित है। अगर इस तरह की कोई सूचना मिलती है तो तत्काल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज की जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
पुनपुन महोत्सव आयोजित करने को लेकर समिति ने की बैठकOctober 26, 2021
-
हथियार के दम पर लाखों रूपये के जेवर की हुई लूट, जांच में जुटी पुलिसSeptember 14, 2022
-
छापेमारी में देशी विदेशी एवं स्प्रिट के साथ छह गिरफ्तारFebruary 23, 2022