
औरंगाबाद। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी सिलसिले में जिलें के विभिन्न थानों में पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों ने शराब बंदी को सफल बनाने के लिए एवं शराब न पीने की शपथ ली। इसी दौरान माली थानाध्यक्ष पवन कुमार, खुदवा थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा एवं देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांण्डे के द्वारा थाना परिसर में पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को शराबबंदी को सफल बनाने एवं शराब न पीने को लेकर संकल्पित कराया है। वहीं थानाध्यक्षों ने समाज एवं लोगों को नशा पान के विरोध में आगे आने का भी आह्वान किया है।
शपथ लेने के दौरान पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने कहा कि सत्यनिष्ठा के साथ यह शपथ लेता हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा। मैं कर्त्तव्य पर उपस्थित रहूं अथवा न रहूं अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं रहूंगा। शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित हैं उसे करूंगा। यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनूंगा। शपथ उपरांत शपथ पत्र पर सभी पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों से हस्ताक्षर करवाया गया।