
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। 5 जुलाई के बाद औरंगाबाद जिले के साथ-साथ दक्षिण बिहार में मानसून की अच्छी बारिश नही हुई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अभी 16 जुलाई तक हल्की बारिश की ही संभावना है। 17 जुलाई को 50 एमएम बारिश होने की संभावना है । 16 जुलाई तक आसमान में आंशिक से मध्यम बादल छाए रहेंगे एवं मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है। वहीं दिनांक 13, 14, 15, 16 एवं 17 जुलाई को 6, 7, 1, 8 एवं 50 एमएम बारिश तथा अधिकतम तापमान 35, 36, 35, 34.5 एवं 35 के साथ-साथ न्यूनतम तापमान 25, 26, 25.5, 24.5 एवं 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यह जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने दी हैं।







