राजनीति

प्रशिक्षण शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं को सांसद ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ

औरंगाबाद। देव प्रखंड के श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय में भाजपा के तीन दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग जिला कार्यशाला का प्रथम दिन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया गया। पहले सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया मंत्री नितिन नवीन ने बिहार सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया। आगे कहा कि पहले की अपेक्षा बिहार का बजट बढ़ा हैं। वहीं एनएच एवं एसएच का निर्माण भी काफी निर्माण हुआ है। इसके अलावा कई बड़े महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य प्रगती पर हैं। वह भी बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। बिहार में सड़कों एवं पुलों का बड़े पैमाने पर निर्माण सरकार की उपलब्धियों में से एक हैं। पिछले पन्द्रह सालों में सूबे में रिकॉर्ड संख्या में पुल एवं सड़कों का निर्माण हुआ है।

कहा कि सरकार की प्रयास जारी हैं ताकि राज्य के किसी भी जगह से लोग पांच घंटे में पटना पहुंच सके। रोजगार की भी व्यवस्था की जा रही है। ताकि मजदूरों का पलायन रुके। वहीं दूसरे सत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुख्य वक्ता के रूप में मिथलेश तिवारी ने अपनी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। इस सत्र की अध्यक्षता सिद्धनाथ मिश्रा ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर विचार की विधालयी संस्था है। तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह रहे, जिन्होंने पिछले सात वर्षों में अंत्योदयी पहल पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। इस सत्र की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी किया। सांसद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण में लगे हुए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा गरीबो के हित के कार्य करती है और हम सभी कार्यकर्ता का ये जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक गरीबों की सहायता की जाए। प्रधानमंत्री ने गरीबो को बैंक के जन धन योजना के माध्यम से खाते खुलवाएं, बिजली, गैस चूल्हा, शौचालय आदि की व्यवस्था गरीबों के लिए किया। हमलोग ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो अनुशासन में रहकर राष्ट्र निर्माण के लिए एवं पार्टी के लिए कार्य करते है। इस मौके प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, अशोक सिंह, त्रिविक्रम नारायण सिंह, अनिल सिंह, पुरषोत्तम सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा, राकेश सिंह, जिला महामंत्री राजकुमार सिंह, जिला मंत्री आलोक सिंह, तीर्थ नारायण वैश्य, जिला कोषाध्यक्ष विशाल वैभव टैगोर, जिला प्रवक्ता उज्जवल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंदन सिंह, ज़िला पदाधिकारी एवं जिला कार्यसमिति सदस्य, जिला मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, ज़िले से प्रदेश के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी एवं प्रदेश के सह संयोजक शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer