
औरंगाबाद। मारुति वैगन आर पर लदे देसी-विदेशी शराब के साथ बारूण थाना की पुलिस द्वारा एक चालक को गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के समीप एन एच -19 से सूचना के आधार पर मदनपुर थाना क्षेत्र के जलवन गांव निवासी सुनिल यादव को वैगन आर पर लदे देसी-विदेशी कुल 113 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछ ताछ करने पर उसने बताया की यह शराब मुफसील थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी अमन सिंह का है। उन्हें ही यह शराब डिलीवर करने जा रहे हैं। इसे हम झारखंड के हरिहरगंज से लेकर आ रहे है। गिरफ्तार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। वहीं मामले का छानबीन की जा रही हैं।