औरंगाबाद। सादगी के साथ केक काटकर नवबिहार टाइम्स के संपादक व औरंगाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल किशोर की मनाई गयी जन्मदिन। इस अवसर पर उप संपादक अजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार मिश्र, पत्रकार अनिल कुमार, यशवंत सिंह, मदन मोहन श्रीवास्तव, अटल सिंह, नवलेश पाण्डेय, अशोक सिन्हा, आदित्य कुमार सहित कई अन्य मैजूद थे। इस दौरान अजय कुमार श्रीवास्तव ने कमल किशोर के लंबी उम्र का कामना की है। कहा कि वे एक तेज तर्रार और ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार हैं। उनका जीवन बेहद सरल और सहज रहा हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही पत्रकारों को सशक्त और सुरक्षित करने में भी वे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में युवा पत्रकारों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करें और सदा स्वस्थ रखे। वहीं उनके संघर्ष और पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान को रेखांकित करते हुए सतीश कुमार मिश्र ने उन्हें स्वस्थ रहने की कामना की है। बधाई देते हुए कहा कि नवबिहार टाइम्स के संपादक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने अपने जीवन में निष्पक्षता और पारदर्शिता से विश्वसनीय लोकप्रियता हासिल की है। कहा कि आप स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें और पत्रकारिता जगत के ऐसे ही स्तंभ बने रहे। इस मौके पर कमल किशोर ने अपने खट्टे मीठे अनुभव को साझा करते हुए, व्यक्तिगत रूप से बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों व पत्रकार साथियों का उन्होंने हृदय से साभार एवं कोटि कोटि धन्यवाद व्यक्त किया है। कहा कि आप सबकी बधाइयां व असीम स्नेह है ही हमारी अनमोल दौलत है। इसी तरह प्यार स्नेह और सहयोग हमेशा सभी का बना रहे।