विविध

रफीगंज के निर्धन अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रा ने विज्ञान संकाय में किया बेहतर प्रदर्शन 

      – डी के यादव

मगध हेडलाइंस: रफीगंज(औरंगाबाद) वर्तमान बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के आए परिणाम में रफीगंज स्थित हाजीपुर निवासी मो. सलाहुद्दीन की बेटी सना प्रवीण ने विज्ञान संकाय में 451 अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है। सना प्रवीण गया कॉलेज गया की छात्रा है जिसने अपने चाचा सरफराज यूसुफ के द्वारा कोचिंग ली एवं उनके मार्गदर्शन में घर पर ही सेल्फ स्टडी करके लगभग 90 % अंक प्राप्त कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। योग्य शिक्षक के रूप में कार्यरत सरफराज यूसुफ ने बताया कि सना बचपन से ही मेघावी और मेहनती छात्रा रही है। सना के दादाजी मो नईमुद्दीन, दादीजी एवं उनकी मां ने उसके उत्तीर्ण होने की खुशी में मिठाई खिलाई। सना का आगे का सपना आईआईटी जैसे उच्च स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर एक उत्कृष्ट इंजीनियर बनकर देश के विकास में योगदान देना है। इस हर्ष के मौके पर शिक्षक सह समाजसेवी अभय कुमार ने सना को मिठाई खिलाई एवं उसका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की निर्धन परिवार से आनेवाले सना ने पूरे समुदाय के साथ ही रफीगंज का नाम रोशन किया है। इसके परिणाम से समाज में स्त्री शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उक्त मौके पर सना के परिवार वाले, मुहल्ले के लोग, शिक्षक मो अरमान, नव नियुक्त शिक्षक मो जियाउल हक़, नौशाद आलम आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer