
औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी सिलसिले में सिमरा थाना की पुलिस द्वारा भी वाहन जांच किया गया जिसमें दो पहियां चालकों का जांच की गई। तथा चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही जुर्माना भी वसूला गया। वहीं वाहन जांच अभियान को देख कई वाहन चालक अपने वाहन को लेकर बीच रास्ते से ही दूसरे रास्ते की ओर रुख कर रहे थे। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान वाहन चालकों से संबंधित आवश्यक कागजात, हेल्मेट तथा डिक्की आदि की जांच की गई। इस दौरान तीन चालकों से तीन हज़ार रुपए जुर्माना वसूला गया है।