– महताब अंसारी
कोंच (गया) प्रखंड क्षेत्र के आंती थाने में अंचलाधिकारी योगेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, राजस्व पदाधिकारी बिनित ब्यास के उपस्थिति में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें लोगों के फरियाद को सुनकर निपटारा किया गया। आंती थाने के जनता दरबार में दो मामले सामने आए जो की एक आपसी भाईयों की बंटवारे के लिए उसे अंचलाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने सक्षम न्यायालय जाने को कहा। वही, आँती बाजार के वार्ड संख्या 9 यादव टोला में शौचालय की टंकी को सरकारी जमीन पर बनाने को लेकर मामला आया उसे अंचलाधिकारी योगेन्द्र कुमार नापी करवाने के बाद अगले मंगलवार को अंचल कार्यालय में कागजात प्रस्तुत करने को कहा। वहीं, कोंच थाना में एक भी फरियादी नहीं आये।