(रामविनय सिंह)
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) गोह प्रखंड के बनतारा में स्थित पोस्ट मास्टर के मनमानी पूर्ण रवैए से ग्रामीण परेशान हैं, जिसको लेकर बताया कि पोस्ट ऑफिस सप्ताह के एक दिन ही खुलता है जिसके कारण ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियां का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर कई बार उपभोक्ताओं ने शिकायत की लेकिन आज तक कोई करवाई नही हुई। उपभोक्ता राजेन्द्र पासवान, सुखदेव साव, जयंत कुमार, कपिलदेव प्रसाद सहित कई लोगों ने बताया कि पोस्टमास्टर नवल किशोर सिंह सप्ताह में एक दिन या पंद्रह दिन पर ही पोस्टऑफिस में पहुचते है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरडी खाता धारक अपना पैसा हर महीना में जमा कर देते है लेकिन इन्होंने खाता में जमा नही कर खाता को बंद करा देते है।
भाड़े के कर्मचारी से करवाते है कार्य : ग्रामीणों ने बताया कि जिस मकान में पोस्टऑफिस संचालित होता है। उस मकान मालिक शिव भवन साव से चिट्ठी बंटवाते है। जब इस मामले में पूछा गया तो शिव भवन साव ने बताया कि मैं प्रत्येक दिन चिट्ठी बांटता हूं और मेहनताना सौ रुपये प्रत्येक दिन यानी तीन हजार रुपये का महीना मिलता है। इससे स्पष्ट है कि सप्ताह में ही पोस्टमास्टर बनतारा पोस्टऑफिस में पहुचते है।
हालांकि पोस्टमास्टर नवल किशोर सिंह से मोबाइल फोन के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने आरोप को निराधार बताया। इधर डाक निरीक्षक राहुल सिंह से बात की गई उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।