
28 मई को समाज से जुड़े उठाये जाएंगे विभिन्न ज्वलंत मुद्दे
औरंगाबाद। जिला विधिक संघ औरंगाबाद में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति पटना की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें सम्मिलित हुए बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति पटना के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, पुर्व अध्यक्ष अरविंद प्रसाद मालाकार, शाखा अध्यक्ष दानापुर देव भुषण सिंह, कार्यलय सचिव दानापुर कमल कुमार मिश्र, कार्यकारणी सदस्य दानापुर नारायणम पहुंचे थे। उनका स्वागत जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, महासचिव नागेंद्र सिंह तथा बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति औरंगाबाद के सदस्यों ने किया।
अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने बताया कि औरंगाबाद ज़िले में 28 मई को जिला विधिक संघ में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति पटना के केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक होंगी जिसमें अधिवक्ता समाज बिहार के ज्वलंत मुद्दे, समस्याएं एवं मांगो से सभी अधिवक्ता समाज को अवगत करा कर संगठित होकर आंदोलन करने का बल दिया जाएगा। वेलफेयर स्टांप की बढ़ी कीमत 25 रूपये की अनुपात में मृत्यु दावा के न्युनतम राशि 2 लाख 60 हजार से बढ़ाकर न्युनतम 13 लाख 50 हजार करने तथा अधिकतम 7 लाख से बढ़ाकर 35 लाख रुपये किये जाएं तथा इसी के अनुसार लंबित मृत्यु दावा आवेदन का भुगतान किया जाएं। अधिवक्ता सुरक्षा ऐक्ट लागु किया जा। इस अवसर पर अधिवक्ता नृपेशवर सिंह देव, संत सिंह, अजय कुमार सिंह, अंजलि सिंह सरोज, संतोष कुमार, राणा सरोज सिंह, नीरज श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही उपस्थित थे।