डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) बीपीएससी 65 वीं की रिजल्ट आने के बाद दाउदनगर प्रखंड को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। दाउदनगर प्रखंड के जागा बिगहा निवासी दिलीप कुमार ने 113 वां रैंक लाकर परचम लहराया है, और उनका चयन डीएसपी पद पर हुआ है। इस गांव के निवासी किसान देव कुमार मेहता एवं नीरा देवी के दंपत्ति के पुत्र दिलीप की सफलता पर सभी गौरवान्वित हैं। बीपीएससी 64 वीं की परीक्षा में दिलीप दो अंकों से पीछे रह गये थे और जब 65 वीं बीपीएससी की परीक्षा का रिजल्ट आया तो उनका चयन डीएसपी पद के लिये हो गया। उनकी इस उपलब्धि पर बधाइयों का सिलसिला जारी है। दिलीप ने कहा कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा के लिये धैर्य रखना जरूरी है। खुद वे बीपीएससी की परीक्षा में दो अंको से पीछे रह गये थे, लेकिन उन्होंने धैर्य बनाये रखा और उन्हें पूरा भरोसा था कि वह आगे जरुर सफल होंगे और यह सफलता प्राप्त हुई. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुये कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद उनके माता-पिता एवं चाचा ने उनकी पढ़ाई में कमी नहीं होने दी। उनके चाचा श्री राम कुमार पटियाला में रेलवे में इंजीनियर है और उन्होंने पढ़ाई में पूरा सहयोग किया। दिलीप ने दाउदनगर के कादरी इंटर स्कूल से मैट्रिक किया। दिलीप कुमार ने बताया कि क्लास छः से 10वी तक की पढ़ाई ज्ञान गंगा इंटर विद्यालय से किया है। इंटरमीडिएट वाराणसी के संत जोसेफ कॉंवेंट स्कूल से किया और स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। उन्होंने कहा कि करंट अफेयर्स पर तैयारी करने पर विद्यार्थियों को विशेष ध्यान देना चाहिये। वे यह कहना चाहेंगे कि सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को समाचार पत्रों पर जरूर फोकस करना चाहिये। प्रतिदिन सेल्फ स्टडी के माध्यम से 6 से 8 घंटा पढ़ाई किया करता था और हर व्यक्ति को सफलता के लिए सेल्फ स्टडी एक मूल मंत्र है जो सीमित संसाधन बेहतर सफलता दिला सकता है। इस सफलता के लिए बधाई देने वाले में ज्ञान गंगा इंटर स्कूल के निदेशक नंदकिशोर सिंह, लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार, रेशमी मेडिकल के संचालक अजय कुमार, माले नेता पिंटु सिंह, जागा बिगहा निवासी राहुल कुमार, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बसंत बादल, सुभाष यादव आदि लोगों ने बधाई दिया है। 3 माह पूर्व इसी गांव के बलवंत कुमार को बीपीएससी में सफलता प्राप्त हुआ था और उन्हें बीडीओ के पद पर कार्य करने का उपलब्धि प्राप्त हुआ है और वर्तमान समय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।