डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी रह चुके डॉ प्रकाशचंद्रा के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन उनके कार्यालय में की गयी, जिसमें लोजपा के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि मनाने पर चर्चा की गयी। कहा गया कि उनकी पहली पुण्यतिथि शुक्रवार को दलित बस्ती में मनाने का निर्णय लिया गया है। दलित बस्ती में सभी स्थानों पर उनकी पहली पुण्यतिथि मनायी जायेगी. मौके पर महेंद्र पासवान,मंतोष कुमार, धीरज कुमार, विजेंद्र पासवान, सिक्कु राय, दीपक राज, सुरेंद्र यादव, राव मनीष यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।