(ब्रेकिंग) औरंगाबाद। बर्थडे पार्टी में शामिल करीब 30 से अधिक लोग नाश्ता के बाद बेहोश हो गए जिनकी चिंताजनक हालत को देखते हुए इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। यह मामला एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अकोरही गांव का है, जहां वार्ड सदस्य अनिल पासवान के बेटी की बर्थडे पार्टी मनायी जा रही थी। इसी क्रम में पार्टी में शामिल होने आये आस-पड़ोस व संबंधियों को केक, समोसा व लौंगलत्ता दिया गया था जिसे खाने के बाद करिब 30 से अधिक लोगों को अचानक उलटी शुरू हो गई और इसके बाद बेहोस हो गये जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नास्ते में प्वाइजन युक्त सामग्री होने की आशंका है। खैर फिलहाल यह मामले की सच्चाई डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद ही पता चल पाएगा।