
औरंगाबाद। विद्यार्थी परिषद द्वारा देव स्थित सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय में ईकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमे मुख्य रूप से भाजपा जिला प्रवक्ता आलोक सिंह, मगध विश्वविधालय के विभाग संगठन मंत्री पशुपति नाथ, प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशिका सिंह, कुणाल कुमार एवं अभय कुमार, पूर्व सदस्य धीरज सोलंकी मैजूद रहें। इस दौरान नगर अध्यक्ष आशुतोष कुमार, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, नगर मंत्री सचिन सिंह, नगर सह मंत्री गुलशन सिंह, अमृत कुमार वर्मा, अंकित कुमार, नीरज सिंह, अमित कुमार, वर्मा, मनीष कुमार, विवेक कुमार, नवनीत कुमार, सुधांशु कुमार, राहुल सोनी, अंकुर कुमार, शुभम कुमार, बिट्टू कुमार, आकाश कुमार, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, अंकुर कुमार एवं शुभम सिंह को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही उम्मीद जताई गई हैं कि ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।