
औरंगाबाद। खुदवा थाना अंतर्गत एक बुजुर्ग व्यक्ति की बूढ़ी नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक की पहचान सागरपुर गांव निवासी स्व. भगत चौधरी के 70 वर्षीय पुत्र रामनंदन चौधरी के रुप में पहचान की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक नदी में मछली पकड़ने के लिए गये हुये थे। इसी क्रम में उनका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरे और इसके बाद उनकी मौत हो गई। इधर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो मृतक को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। लेकीन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।