– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच (गया) प्रतिभा के धनी चबुरा पंचायत अंतर्गत ग्राम घोंघीमठ निवासी स्व. राजदेव यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव (48) का निधन गुरुवार को हो गया। वे डायबिटीज व बीपी से परेशान चल रहे थे। जानकारी देते हुए गाँव के ग्रामीण बिनोद यादव ने बताया कि वे धनबाद के चिरकुंडा में रहकर अपनी गाड़ी ट्रक को चलाया करते थे। बीमारी की वजह से बीते एक माह से घोंघीमठ में ही रहकर पटना से ईलाज चल रहा था। बावजूद, बीमारी में विशेष सुधार नहीं हो पाया और उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। वीरेंद्र यादव के असमय निधन हो जाने पर पंकज कुमार, अविनाश कुमार के अलावे गाँव व पंचायत के लोग शोकाकुल हैं।