– डीके यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) थाने की पुलिस ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी श्री मती करिश्मा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार के नेतृत्व में कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद और पुलिस बलों सहित कोंच थाने के क्षेत्रों में होली पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जिसमें एस आई रविन्द्र सिंह भी फ्लैग मार्च में शामिल हुए। जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री मती करिश्मा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर कोंच थाने के प्रत्येक जगहों में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों को होली का त्यौहार शांति पूर्ण वातावरण में मनाने को कहा। वही, इस वर्ष होली पर्व पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस की संघन जांच और फ्लैग मार्च विधि व्यवस्था को लेकर निकाला गया। कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो और शरारती तत्वों के बारे में अगर कहीं से सुचना प्राप्त होगी उस पर जल्द कार्रवाई करने की बात कहा। पुलिस बल के द्वारा असलेमपुर, गरारी ,श्री गांव, केर,सिंदुआरी, खजुरी,परसावां, उत्तरैन,रौना, इस्माइलपुर और अन्य पंचायतों और ग्रामों में अपने दस्ता के साथ फ्लैग मार्च किया।