विविध

शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है फाउंडेशन 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे, नीति आयोग भारत सरकार द्वारा नियंत्रित आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आज मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला शहर के जागृति क्लॉनी स्थित पिरामल फाउंडेशन के कार्यालय में अयोजित किया गया। कार्यशाला में डिस्ट्रिक्ट लीड सदाब आलम ने बताया कि कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन नीति आयोग के संकेतों पर पिछले दो वर्षो से जिला प्रशासन के साथ जुड़ कर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है। खास कर जिले के चयनित 175 डेमो विद्यालयों में शिक्षा के संकेतों जैसे चेतना सत्र, बाल संसद, पुस्तकालय, बाला पेंटिंग, एफएलएन कीट, सुरक्षित शनिवार, अभिभावक शिक्षक बैठक, हेडमास्टर शिक्षक बैठक, गूगल रीड आलोंग, पीएलसी और बीपीएमयू बैठक आदि पर काम कर रही है। विशेषकर पिछले एक साल में एफएलएन कीट के प्रयोग के माध्यम से पहली और दूसरी कक्षा के अधिगम स्तर में आए सकारात्मक बदलाव ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाया है। जिले में लगभग 34 मास्टर प्रशिक्षक अपने अपने प्रखंडों में शैक्षणिक सुधार में प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से अर्जित किए गए ज्ञान, कौशल और जीवन के मूल्यों के बल पर लोग समाज में परिवर्तन ला सकते हैं। इससे आने वाली पीढ़ियों का पथ प्रदर्शन प्रभावशाली ढंग से किया जा सकता है। बच्चे किसी भी राष्ट्र की आधारशिला होते हैं। अगर वे शिक्षित रहेंगे तो बेहतर राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान देंगे और तो और वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य आशुतोष कुमार, रोहित कुमार, मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, स्प्रीहा, शुभम, भावना सहित अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer