
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। निजी बैंक कर्मी एक भाई – बहन के साथ लूट का मामला सामने आया. मामला टंडवा थाना क्षेत्र के पंचम बांध की हैं, जहां रविवार की देर शाम दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार बैक कर्मी भाई – बहन को हथियार का भय दिखाकर, उनके 20 हज़ार नगद सहित जरूरी कागजात ले भागे. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस संबध में झारखंड प्रदेश के पलामू ज़िला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सतगांवा गांव निवासी प्रिंस कुमार ने बताया कि वह एक निजी बैंक कर्मी हैं और विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को ऋण उपलब्ध करवाते हैं. इसी क्रम में रविवार की शाम वह बाइक से अपनी बहन के साथ घर जा रहा था तभी पंचम बांध के समीप करीब 9 बजे रात्रि दो बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और बदमाशों ने पीड़ित के सिर पर पिस्टल तानकर उसके पास से 20 हजार रूपये एवं ज़रूरी कागज़ात को लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गए जिसका उन्होने लिखित शिकायत टंडवा थाना में दर्ज़ करवाया है तथा अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की हैं. इधर थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच – पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।