
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लंबे समय से हत्या कांड में फरार अभियुक्त के घर पर जम्होर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेत्तृत्व में सोमवार को इश्तिहार चिपकाया गया. इसके बाद भी अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करता हैं तो उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों के समक्ष ढ़ोल – नगाड़े के साथ बतवां गांव निवासी अभियुक्त रघुनी पाल के घर पर इश्तिहार चिपकाया गया. इसके बाद भी यदि अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो एक महीना बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद में पीछले साल बतवां गांव निवासी विलास पाल की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई थी जिसमें क़रीब आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था जिसमें अन्य लोगों को अब तक जेल भेजा जा चुका है जबकि रघुनी पाल तब से फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध कोर्ट से इश्तिहार निर्गत किया गया है. इस मौके कई अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल मौजूद रहे।