मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। युवक को सम्प्रदाय विशेष के नाम पर गलत वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड करना महंगा पड़ गया। साइबर पुलिस ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुऐ एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के मोबाइल की जांच पड़ताल में पुलिस को सांप्रदायिक साम्रगी भी बरामद हुई, जिसके संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर मामले की पुष्टि करते हुऐ पुलिस उपाधीक्षक अनु कुमारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा धर्म के आधार पर समाज में वैमनस्यता फैलाकर, सामाजिक सौहादर्य बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते 23 अप्रैल को उसने सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत और अभद्र टिप्पणी की थी, जो एक समाज को उकसाने के लिए पोस्ट की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल संम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने वाले पोस्ट व कमेंट को इंस्ट्राग्राम अकाउंट से डिलिट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक व सांप्रदायिक भावना भड़काने वालों के खिलाफ़ साइबर पुलिस 24 घंटे पुलिस सतर्क है। किसी भी गड़बड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में मुफस्सिल थाना के पुअनि रामबाबू राय, साइबर थाना परि.पु.अ.नि नेहा रंजन, स.अ.नि. घनश्याम दूबे, सिपाही अजीत कुमार, रोहित कुमार, अनामिका कुमारी एवं साइबर थाना की टेक्नीकल टीम शामिल हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
अनियंत्रित ऑटो पलटने से आठ घायल, अस्पताल में भर्तीDecember 1, 2022