मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। जबकि सह चालक जख्मी हो गया। मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर पहरचापी मोड़ की हैं, जहां एक कंटेनर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने सह चालक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कंटेनर से बाहर निकाला। मृतक की पहचान उतर प्रदेश के इटावा जिले के सफई थाना क्षेत्र के नंगलाराम दयाल निवासी अशोक कुमार के पुत्र 45 वर्षीय टैनी कुमार के रूप में की गई है। वहीं सह चालक सफई थाना क्षेत्र के मौउटी गांव निवासी हरविंद सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रुप में की गई है। जानकारी के अनुसार कंटेनर चालक पंजाब से कोलकाता के लिए निकला था तभी उस जगह यह हादसा हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। इधर सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव सौंप दिया है। अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने बताया कि कंटेनर और ट्रक की टक्कर में कंटेनर चालक की मौत हो गई। वहीं सह चालक जख्मी हो गया, फ़िलहाल वह इलाजरत हैं। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
भागवत के प्रचार-प्रसार से हिंदुओं में हो रही जागृति : अनुराग कृष्णFebruary 15, 2023
-
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत , छानबीन में जुटी पुलिसDecember 22, 2022