– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के निर्देश पर गुरूवार की देर शाम बोलरो से स्प्रिट की एक बड़ी खेप जब्त किया गया है, साथ ही एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर पश्चिम बंगाल रहने वाला मिठू नंदी हैं। इसके पास से 490 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया है। यह कार्रवाई एसआई मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में की गई। वहीं एक अन्य मामले में अंग्रेज़ी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप की गई। करोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के सुजाकर्मा गांव निवासी मुसाफिर ठाकुर के रूप में हुई है। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई के फलस्वरूप एक अंतरराज्यीय तस्कर एवं अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि यह कार्रवाई दो अलग अलग जगहों पर की गई। संदेह के आधार पर देर शाम एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह पुलिस को देख अचानक तेज गति भागने लगा जिसे खदेड़ कर उस जगह पर धर दबोचा गया। इसके पास से 40 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर धंधेबाज ने बताया कि वह शराब बिक्री के लिए ले जा रहा था। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाज के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत धंधेबाज को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई मिथलेश कुमार, सकलदेव कुमार, कांस्टेबल शिखा, सूरज, पिंकी, सोनाली शामिल रहे।