
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शराब के नशें में धुत हंगामा कर रहें ससुर व दामाद को देव थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि दोनों गिरफ्तार व्यक्ति आपस में ससुर व दामाद हैं जो देव हॉस्पिटल स्थित शराब के नशें में हंगामा पकड़ गए जहां से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाए गए। जानकारी के मुताबिक दोनों किसी परिजन को इलाज को लेकर हॉस्पिटल आए थे, जहां शराब पी कर लोगों के साथ हंगामा कर रहे थे।इसके बाद इनके स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई हैं। वहीं इसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस दौरान पूछ ताछ में ससुर परमात्मा केसौर तथा दामाद लल्लू कुमार ओबरा का रहने वाला है।






