
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: मदनपुर (औरंगाबाद) पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे एक आरोपी पति के घर मदनपुर थाना की पुलिस के द्वारा पर इश्तेहार चिपकाया गया है। आरोपी देव थाना क्षेत्र के गंजोई गांव निवासी रामजन्म भुइयां के पुत्र अजीत भुइयां है। आरोपी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पत्नी हत्या के आरोप एक अभियुक्त पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है। इसी सिलसिले में उसके घर इश्तेहार चिपकाए गया है। 01 मार्च 2022 को मृतिका क्रांति देवी की मां फुलकुमारी देवी के द्वारा मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी जिसमे आरोप लगाया गया था कि उसका दामाद कोइलवां गांव के समीप भूठईठी नर्सरी स्थित घर में रहता था।
वह शादी के बाद हमेशा दहेज़ मे मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था। एक दिन जब वेलोग घर पर नहीं थे तो उसका दामाद उसकी बेटी को गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया था। न्यायलय के आदेश पर फरार आरोपी अजीत भुइयां के घर गंजोई मे एसआई सूर्यवंश सिंह, एएसआई दिलीप कुमार सिंह एवं सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण नहीं करने पर आरोपी के घर की कुर्की की जायेगी।