
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: मदनपुर (औरंगाबाद) थाना क्षेत्र के हसनवार गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बिच में हुए मारपीट को लेकर दोनो पक्ष से 30 नामजद और छह से सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें दोनो पक्ष से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि हसनवार गांव मे मंगलवार की शाम और बुधवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बिच जमकर मारपीट हुई थी जिसमे दोनों पक्ष से एक महिला सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे।
इस मामले मे 11 अप्रैल 2023 को प्रथम पक्ष के अनोज कुमार के द्वारा 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी जिसमे हसनवार गांव निवासी रंजीत कुमार, रणधीर कुमार, प्रदीप यादव, महेन्द्र यादव, हिमांशु कुमार, विनय कुमार, अजय कुमार, सुजीत कुमार, जगदीप यादव, राजेश कुमार, विक्की कुमार और रिक्की कुमार शामिल है जिसमें पुलिस के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए रणधीर कुमार, प्रदीप यादव, हिमांशु कुमार, अजय कुमार और विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बुधवार की सुबह हुए मारपीट मामले में 12 अप्रैल 2023 को अंबिका यादव ने 18 नामजद सहित छह से सात अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमे रंजय कुमार, प्रवीण कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, अर्जुन यादव, अनोज यादव, नंदू कुमार, मनोज यादव, ओमप्रकाश यादव, रामरेश यादव, रविन्द्र यादव, मृत्युंजय कुमार, रंजन कुमार, महेन्द्र यादव, संजय यादव, नितीश कुमार, नरेश यादव, सत्येंद्र यादव सहित अन्य छह से सात अज्ञात व्यक्ति का नाम शामिल है जिसमे त्वरित कारवाई करते हुए रंजय कुमार, प्रवीण कुमार और प्रिंस कुमार शामिल है। इस मामले गिरफ्तार अभियुक्तों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी जारी है।