क्राइम

पॉक्सो के कांड में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पॉक्सो के कांड में दो आरोपियों को उपहारा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी सत्यनारायण चौधरी एवं एक अन्य शामिल है. जानकारी के अनुसार इनके विरुद्ध 29.06.23 को एक 17 वर्षीय एक किशोरी के अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. तब से इसकी छानबीन की जा रही थी जिसमें शुक्रवार की शाम दोनों पकड़े गए. थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया कि एक नाबालिग लड़की को अपहरण मामले में पकड़े गए इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो का कांड दर्ज़ करवाया गया था जिसमें आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों को जेल भेज दिया गया. इसके पुर्व इस मामले में उस गांव निवासी मनोज चौधरी को जेल भेजा जा चुका हैं।

जानकारी के अनुसार इस कांड में मनोज चौधरी, सत्यानरण चौधरी एवं एक अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया था जिसमे आरोप हैं कि मुकदमे से नाम हटाने के लिए तत्कालीन थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता के द्वारा अभियुक्तों से 20 हजार रूपयों की मांग की गई थी जिसमें निगरानी के हाथों तत्कालीन थानाध्यक्ष पकड़े गए थे जिसमें जरूरी कार्रवाई के उपरांत लाइन हाजिर कीए जा चुके हैं. वैसे आनंद गुप्ता इसके पूर्व मदनपुर थाना से भी कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किए जा चुके हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer