
मिथिलेश कुमार
कुटुंबा (औरंगाबाद) मारिया एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में एम पब्लिक स्कूल किशुनपुर (छक्कनबाग) के बच्चों के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली किशुनपुर, शेख बिगहा, छक्कनबाग, जगन बिगहा, बढ़की कोइरी बिगहा, संडा, मनसारा, चंदेल बिगहा, शिवाला होते हुए एम पब्लिक स्कूल पर समाप्त की गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि एड्स लाइलाज व जानलेवा बीमारी है।
बारिया एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रुमी नाज़ नूरी ने कहा कि एड्स इनफेक्टेड इंजेक्शन, दूषित खून चढ़ाने व असुरक्षित यौन संबंध से फैलता है। विद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज आलम कहा कि नहीं सिरिंज से इंजेक्शन लें तथा ब्लड बैंक से जांच किया हुआ खून ही प्रयोग में लाएं।
असुरक्षित यौन संबंध से बचने के लिए कंडोम का प्रयोग करना चाहिए। एड्स जागरूकता रैली को सफल बनाने में शिक्षक विवेक मवार, गुंजन सिंह, उज्जवल सिंह, पप्पू कुमार, सचिन कुमार, अनुज कुमार, संदेश कुमार एवं शिक्षिका जागृति कुमारी रिया कुमारी लक्ष्मी कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।