क्राइम

ऑनर किलिंग का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम-प्रसंग से नाराज दादा – दादी एवं भाई ने की नाबालिग लड़की की हत्या, मामले में प्रेमी संग पांच गिरफ्तार 

मगध हेडलाइंस: अन्तरजातीय प्रेम-प्रसंग को लेकर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। मामले में परिजनों ने  14 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने के नियत से परिजनों ने शव एक तालाब में फेक दिया और हत्या का आरोप प्रेमी और उसके परिजनों पर लगाया गया। मामले में जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने ऑनर किलिंग बताया है। दरअसल मामला औरंगाबाद ज़िले के नवीनगर थाना क्षेत्र के फुटहरवा गांव की हैं। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में शिवसागर गांव निवासी स्व. राजेश्वर चौहान के पुत्र विवेक कुमार, राहुल कुमार उर्फ टिमल एवं मृतिका की दादा-दादी तथा चचेरा भाई शामिल हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि एक नाबालिग लड़की के गुमशुदगी मामले में 21 अगस्त को उसकी मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, तत्पश्चात कांड की गंभीरता को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – 01 संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नवीनगर थाना क्षेत्र के फुटहरावा गांव की तलाब से नाबालिग लड़की की शव बरामद किया। इधर मामले को उलझाने के लिए मृतिका की दादी द्वारा एक लिखित आवेदन थाना में समर्पित की गई जिसमें पॉक्सो एवं एससी-एसटी सहित अन्य मामले में शिवसागर गांव निवासी स्व. राजेश्वर चौहान के पुत्र विवेक चौहान एवं अशोक चौहान तथा फुटहरवा गांव निवासी कैलाश चौहान की पत्नी उर्मिला देवी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था जिसमें जांच-पड़ताल के बाद विवेक चौहान को पुर्व में ही जेल भेज दिया गया था। वहीं काण्ड के तकनिकी अनुसंधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, साक्षियों एवं अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान से यह तथ्य प्रकाश में आयी है कि मृतिका का प्रेम प्रसंग विवेक चौहान के साथ था, जिसमें नाबालिग लड़की घर से भागकर शादी करना चाहती थी। लेकिन प्रेमी अन्तरजातीय होने के कारण मृतिका के परिजनों ने सामाजिक प्रतिष्ठा एवं मान मर्यादा बचाने के उद्देश्य से नाबालिक लड़की की हत्या उसके चचेरा भाई एवं दादा – दादी के द्वारा कर दिया गया और साक्ष्य छुपाने के नियत से तालाब में फेक दिया गया। जबकि हत्या का आरोप विवेक चौहान एवं उसके परिजनों के पर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि घटना ऑनर किलिंग का हैं, जिसमें इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मामले में परिजनो द्वारा सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण नाबालिग लड़की के हत्या की बात स्वीकार की है, जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्रवाई में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – 01 संजय कुमार पांडे, पुलिस उपाधिक्षक सह साईबर थानाध्यक्ष डॉ अनु कुमारी, डी०आई०यू० प्रभारी शंभू कुमार, एसआई राम इकबाल यादव, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, एसआई नरेन्द्र कुमार, एसआई जितेन्द्र कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer