मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। संदिग्ध परिस्थितियों में एक 80 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई जिसमें परिजनों ने हत्या की संशय जताया है। यह मामला जम्होर थाना क्षेत्र के पीपरा गांव की हैं। मृतक की पहचान पीपरा गांव निवासी शिवदत्त यादव के रूप में हुई है। वैसे घटना बुधवार की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवदत्त यादव की सिर्फ चार बेटियां है जिसमें दो बेटियों के घर से उनका आना जाना रहता है। बड़ी बेटी और दामाद पीपरा गांव में ही रहकर उनकी सेवा करते थे।
इसी क्रम में सोमवार को संझले दामाद ने उनके हिस्से की सारी जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करवा लिया। इसके बाद वह अपने ससुर को घर बारुण थाना क्षेत्र के खरजामा गांव लेकर चला गया। जहां बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। मामले में बड़े दामाद राजेश यादव ने बताया कि उनकी मौत किन परिस्थिति में हुई यह पता नही चल सका है। लेकीन हमें संहेह हैं कि उनकी सामान्य मौत नहीं हुई है। क्योंकी वे पूरी तरह स्वस्थ्य थे। अचानक उनकी मौत संदेहास्पद हैं। गुरूवार की सुबह जब शिवदत्त यादव की शव पिपरा गांव पहुंची। जहां उनकी अचानक मौत की ख़बर सुनकर लोग स्तब्ध रह गए।
इसके बाद उनकी शव का दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया जा रहा था तभी बड़े दामाद ने हत्या की संशय जताते हुए। घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम करवा कर हालांकि परिजनों को सौंप दिया लेकिन आरोप की सत्यापन की जा रही है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएंगी।