मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक युवक के हत्याकांड का फेसर पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर लिया है। कांड में संलिप्त एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के बनाही गांव निवासी रामनारायण चौधरी के पुत्र मुन्ना चौधरी, टुन्ना चौधरी, मुन्ना चौधरी की पत्नी सुगंधा देवी, रामेश्वर चौधरी के पुत्र चंदन कुमार एवं रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकही रघुनाथपुर गांव निवासी स्व. सरयू सिंह के पुत्र संजय सिंह के रूप में की गई है।
दरअसल बीते नौ नवंबर को बनाही गांव निवासी रामनारायण चौधरी के पुत्र कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी का उन्थू गांव के बधार से शव बरामद किया गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में कांड दर्ज़ कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुरज कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष राजकुमार यादव सहित अन्य पुलिस बलों के द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन करते हुए, गठित विशेष टीम के सतत् प्रयास से 48 घंटे के अंदर कांड में संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त एक धारदार चाकू एवं एक जिंदा कारतूस घटनास्थल से बरामद किया गया। अभियुक्तों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि आपसी जमीनी विवाद को लेकर कामेश्वर चौधरी उर्फ कारू चौधरी की हत्या कर दी गई थी, लेकिन पकड़े गए आरोपियों ने मामले से पुलिस को ध्यान भटकाने के लिए बकाया रुपयों की लेन-देन में एक व्यक्ति को नामजद आरोपित बनाया था।
इधर आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे ने बताया कि हत्याकांड में तहकीकात से पता चला कि ज़मीनी व घरेलू विवाद में मृतक के सगे भाईयों ने ही उसकी हत्या कर दी थी। इस दौरान यह भी पता चला कि मृतक अपराधिक प्रवृत्ति का था। उस पर फेसर थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका परिवार के ही किसी महिला से अवैध संबंध था। इस हत्याकांड में उसके दो भाई व परिवार के अन्य सदस्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में पकड़े गए चंदन कुमार का अपराधिक इतिहास है जिस पर फेसर थाना में कांड दर्ज़ है। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया।