– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अम्बा (औरंगाबाद)। प्रशासनिक अधिकारियों के रवैया से नाराज किसानों ने अधिग्रहण से प्रभावित प्रत्येक गांव में संघर्ष समिति का गठन करना प्रारंभ कर दिया है। गौरतलब हैं कि भारतमाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में जमीन अधिग्रहण की जा रही जिसके उचित मुआवजा के लिए कुटुंबा प्रखंड स्तरीय किसान संघर्ष समिति ने कमर कस ली है।
इसी क्रम में शनिवार को कोनी नवीनगर, झरहा नबीनगर, बलिया एवं पांडेय बिगहा में ग्रामीण किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया। ग्राम बलिया में जितेंद्र सिंह को अध्यक्ष, उदय प्रताप परमार को सचिव तथा धीरेंद्र सिंह सरजू सिंह विश्वनाथ सिंह विजेंद्र सिंह सुनील कुमार सिंह हरेंद्र सिंह को सक्रिय सदस्य की जिम्मेवारी दी गई।
वहीं पांडेय बिगहा में रामसागर पांडेय को अध्यक्ष, अनिल पांडेय को सचिव तथा सुरेश पांडेय, रामनंदन पांडेय, अमरेश पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, सिद्धेश्वर पांडेय, रामेश्वर पांडेय, पप्पू पांडेय, वीरेंद्र पांडेय को सक्रिय सदस्य की जिम्मेदारी दी गई।
किसान संघर्ष समिति के प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र पांडेय ने बताया कि अगर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलता है तो किसान संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। विदित हो कि जिलाधिकारी औरंगाबाद से किसान संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने मुलाकात की थी। परंतु संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण किसानों में रोष है।