
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है जिसमें अवैध हथियार एवं कारतूस समेत कई सामाग्री को जब्त किया है. मौके से पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार भी कर लिया. मामला ढिबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनुआं गांव की हैं. पकड़ा गया संचालक थाना क्षेत्र के बनुआं गांव निवासी महादेव मिस्त्री है. बताया जा रहा है कि मिनी गन फैक्ट्री में देसी हथियार को बनाकर दूसरी जगह भेजा जाता था. ऐसा कहा जा रहा है कि यह मिनी गन फैक्ट्री काफी दिनों से संचालित हो रही थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी थी. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी मो. अमानुल्लाह खां के नेतृत्व में ढिबरा थानाध्यक्ष पवन कुमार एवं जिला आसूचना इकाई प्रभारी राम इकबाल यादव सहित अन्य के द्वारा की गई. जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि ट्रैक्टर चोर गिरोह के उद्भेदन के क्रम में पकड़े गए मदनपुर थाना क्षेत्र बारा गांव निवासी गिरोह के मास्टर माइंड गुलाबी पासवान ने पूछ-ताछ के क्रम में बताया कि बनुआं गांव निवासी महादेव मिस्त्री के द्वारा चोरी-छिपे अवैध हथियार का निर्माण किया जाता है और बिक्री किया जाता है जिसके अलोक में पुलिस ने छापेमारी की, जहां से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया तथा मौके पर संचालक को गिरफ़्तार किया गया. इस दौरान उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित हथियार बनाने के कई अन्य अपत्ति जनक उपकरण बरबाद किया गया है. इसके बाद उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।