राम विनय सिंह
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मध्य नजर गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात्रि गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में जाजापुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अग्रेजी शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस की आने की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जाजापुर गांव निवासी कामाख्या साव के पुत्र मुन्ना प्रसाद गुप्ता लगातार शराब का कारोबार कर रहा है जिसको लेकर एक पुलिस टीम गठित की गई जिसमें दारोगा एमपी सिंह, एसबी सिंह, केडी यादव, एएसआई बिकाऊ राम, सिपाही सत्येन्द्र कुमार, महिला पुलिस संगीता अंशु दफादार रामएकबाल मिश्रा, चौकीदार बिन्देसरी पासवान के साथ एक टीम गठित कर जाजापुर गांव में छापेमारी किया गया। पुलिस के भनक लगते ही शराब कारोबारी मुन्ना प्रसाद गुप्ता अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। छापेमारी के दौरान कारोबारी के घर के आगे सटर लगे दुकान से मैक डेवल के 375 एमएल के 70 पीस, रॉयल स्टेग 375 एमएल के 38 बोतल, ओल्ड हैबटर 750 एमएल के 4 बोतल, 375 एमएल के 20 बोतल, रॉयल स्टेग 180 एमएल 6 पीस, इम्परिअल ब्लू 375 एमएल के 41 बोतल कुल 179 बोतल में 67.45 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।सभी शराब प्लास्टिक की बैग में छुपाकर रखा हुआ था।पुलिस द्वारा जप्ती सूची बनाकर थाना लाया गया। मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर कांड संख्या 220/21 दर्ज किया गया। जिसमें जाजापुर निवासी कामाख्या साव के पुत्र मुन्ना प्रसाद गुप्ता को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।गौरतलब हो कि उक्त शराब कारोबारी के खिलाफ गोह थाना में कांड संख्या 119/21 दर्ज किया गया था। जिसमे पहले भी जेल जा चुका है। शराब कारोबारीयों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है।