
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बाइक की टक्कर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मामला पौथू थाना क्षेत्र के ईटार मोड़ की है, मृतक की पहचान 65 वर्षीय रामविलास यादव के रूप में की गई है। दरअसल मृतक सड़क किनारे टहल रहे थे तभी अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें यह हादसा हो गई। मृतक के पुत्र सुरेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार की शाम उनके पिताजी ईटार मोड़ पर टहल रहे थे, तभी तेज रफ्तार एक बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें वे गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर मामले नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुरी करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।