
विदाई समारोह में एसआई ने बांटे खट्टे-मीठे अनुभव
औरंगाबाद। सेवानिवृत्त एसआई सूर्यदेव यादव को देव थाना परिसर में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त एसआई ने अपने कार्य के दौरान हुये खट्टे-मीठे अनुभव को साझा किया। कार्यकाल को यादगार बताया। वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे व अन्य अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे एसआई को फूल माला पहनाकर एवं उपहार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
थानाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन, स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एक चक्के की तरह सतत् रुक से घूमते रहती है। इन सभी चक्र से सभी कर्मियों को एक बार गुजरना पड़ता है। इस प्रक्रिया से कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी को आहत होने की जरूरत नहीं हैं।
सरकारी सेवा में सभी लोगों को सेवानिवृत्त होना पड़ता है। कहा कि आपके साथ कार्य करना हम सब के लिए प्रेणादायी रहेगा। आज से आप अपने नये जीवन की शुरुआत करें और अपने परिवार को पूरा समय दें। जो सपने और जो कार्य अधूरे रह गये हैं उन्हें पूर्ण करें। इस मौके पर कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।