औरंगाबाद। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ढिबरा थाना अंतर्गत राम रहीम खेल मैदान कोडियारी में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मदनपुर पुलिस निरीक्षक ने क्रिकेट प्रतियोगिता की उद्घाटन किया। वहीं मौके पर सहायक कमांडेंट एसएसबी भलुआही रवि कुमार, ढिबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांण्डे एवं नव निर्वाचित मुखिया विजेंद्र कुमार यादव सहित अन्य मैजूद रहे। प्रतियोगिता के पहले दिन बनुआ पंचायत बनाम दुलारे पंचायत बीच मैंच खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें दर्शकों ने खेल का भरपुर आंनद लिया। लेकिन आखिर कार पहले दिन बनुआ की टीम विजयी हुयी। वहीं ढिबरा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सूदूरवर्ती इलाकों में पुलिस व पब्लिक की दूरी को कम करना हैं। वहीं सूचना तंत्र को मजबूत बनाना है। ताकि आम जनता में सकारात्मक संबध बना रहे और अपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखा जा सके। वहीं जरूरत पड़ने पर इनका अपेक्षित सहयोग पुलिस को मिल सके। अर्थात दोनों के बीच बेहतर रिश्ता कायम हो उसी पहल के साथ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यह टूर्नामेंट कराया गया है। कहा कि खेल का अर्थ व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व सामाजिक रुप से स्वस्थ बनता है। यह मनोरंजन का महान स्रोत है, जो शरीर और मन को तरोताजा करता है। यह व्यक्ति को दैनिक जीवन की सामान्य समस्याओं का सामना करने में मदद करता है।