औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के महाराणा प्रताप चौक के समीप समकालीन जवाबदेही परिवार एवं हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत, मधुलिका रावत एवं अन्य जवानों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखा गया एवं मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर सेप्रार्थना की गई। अश्रुपूरित नेत्रों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए लोगों ने कहा कि बिपिन रावत भारत के रक्षा बल के सशक्त हस्ताक्षर थे। उनका असमय चला जाना पूरे हिंदुस्तान के लिए अपूरणीय क्षति है। आज के शोक सभा में डॉ. सी एस पांडेय, डॉ. शिवपूजन सिंह, अर्जुन सिंह, शिव शिष्य पुरुषोत्तम पाठक, मैनेजर केडी पांडेय, मुरलीधर पांडेय, जॉनी कुमार,महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के पूर्व सचिव अनिल कुमार सिंह,समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र मिश्रा,जय हिंदबाबा सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
नदी में अपने पूर्वजों को पानी अर्पण करने गए युवक की डूब कर मौत, तलाश जारीSeptember 25, 2022