
औरंगाबाद। शराब की छापेमारी में गई पुलिस को मिला अवैध देसी कट्टा व कारतूस, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शराब माफिया को धर दबोचा है। इसके अलावा इस दौरान उनके पास से 32.580 लीटर देसी शराब एवं एक बाइक भी जब्त किया हैं। यह मामला नवीनगर थाना अंतर्गत एक ईट भट्ठे की हैं।जहां से अवैध देसी कट्टा व कारतूस के साथ शराब बरामद किया गया है। इस दौरान पकड़े गए शराब माफिया की पहचान थाना अंतर्गत रामनगर गांव निवासी संतन कुमार, विष्णु यादव एवं मंसूरी मोहल्ला निवासी शाहनवाज आलम के रूप में की गई है। बताया जाता हैं कि सूचना के आधार पर पुलिस रंगा बिगहा के समीप एक ईट भठ्ठा पर पहुंची थी जहां इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं।थानाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की छापेमारी में अवैध हथियार व कारतूस के साथ-साथ देसी शराब एवं एक बाइक जब्त किया गया है। वहीं तीन शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है जिनसे मामले में पूछताछ के बाद उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेज दिया गया।






