
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । गुरूवार की शाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। इस दौरान पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक अवैध हाथियार बरामद किया गया है। यह कार्रवाई माली थाना की पुलिस एवं एसएसबी ने संयुक्त रूप से की हैं। पकड़ा गया अभियुक्त कुटुंबा थाना क्षेत्र के चिडियाटांड़ गांव निवासी सत्येंद्र सिंह हैं। जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण यथा मादक पदार्थों की खरीद फरोक्त के विरूद्ध विशेष आभियान चलाया गया जिसमें अभियुक्त को जंतुआ ईट भट्ठा से पकड़ा गया। इस दौरान उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक अवैध देसी कट्टा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में की गई।






