– डीके यादव
कोंच। माओवादियों ने तीन दिनों का बन्द का एलान किया है। जो 23 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। वहीं , बंदी के पूर्व माओवादियों ने औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के जुडाही में एक टावर को उड़ाकर आगाज किया है। बताते चलें कि माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार से भारत के चार राज्यों बिहार, झारखंड , छत्तीसगढ़ तथा उत्तरप्रदेश में बंद का एलान किया है। वहीं , नक्सलियों के बन्द के ऐलान के बाद बिहार में सुरक्षा बल अलर्ट पर है तथा सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।