
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । छत्तीसगढ़ से लूटी गई लाखों रूपये के जेडीएस लोहे की पाईप को औरंगाबाद ज़िले की अलग – अलग थाना क्षेत्रों से बरामद किया गया है। इस संबध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से लोहे की पाईप लखनऊ ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में उस ट्रक को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में निशानदेही के आधार पर जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रगोपी गांव में छापेमारी की गई जिसमें शिवानी ट्रेडर्स से 584 पीस के लोहे का पाईप बरामद किया गया। जहां दुकान में रखकर चोरी गई लोहे की पाईप बेचा जा रहा था। मामले में आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई लेकिन कागजात प्रस्तुत न करने पर सिमरिया गांव निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में पकड़े गए आरोपित के निशानदेही पर दो अन्य जगह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही मोड़ के पास सिंह ट्रेडर्स के गोदाम से 423 पाईप एवं नगर थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित जय माता दी टेर्ड्स के गोदाम से 340 पाईप बरामद हुआ। पूछ-ताछ में उपरोक्त बरामद सामग्रियों का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिसमें दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी सरोज कुमार एवं टिकारी रोड वार्ड नंबर 13 निवासी संजय कुमार के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष राज किशोर ने बताया कि एक ट्रक में लदा जेडीएस कंपनी के लोहे की पाईप को छत्तीसगढ़ से लखनऊ ले जाया जा रहा था जिसे अज्ञात बदमाशों ने बीच रास्ते में लूट लिया था। मामले में चोरी गई लोहे के पाईप की बरामदगी एवं अज्ञात बदमाशों की तलाशी के क्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस जम्होर पहुंची जिसमें संयुक्त कार्रवाई में कुल – 1347 पिस लोहे की पाईप बरामद किया गया है जिसकी कीमत क़रीब 15 से 16 लाख बताई जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें पकड़े गए तीनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। जबकि दो अन्य आरोपित जम्होर निवासी कुंदन कुमार सिंह एवं ओबरा थाना क्षेत्र के हेमजा गांव निवासी सुधीर सिंह की तलाश की जा रही है।