
औरंगाबाद। जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव ई. सुरेन्द्र यादव बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के 10 वें चरण के होने वाले चुनाव में कुटुंबा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 25 से जिला परिषद के उम्मीदवार है। वे इस बार सुर्खियों में है, उन्हें हर वर्ग समुदाय एवं जाति-धर्म का सर्मथन एवं जीत का आश्वासन प्राप्त हो रहा है। इसी सिलसिले में ई. सुरेन्द्र यादव अपने सौकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र का डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क कर विकास पर आधारित अपने आवंटित चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा छाप पर वोट करने की अपील कर रहे है। कहा कि सबका साथ, सबका विकास, एक कदम परिवर्तन की ओर। आप सब हमारी हाथों को मजबूत करें। मैं बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ जनता को दिलाऊंगा। जनता की आवश्यकताओं का ध्यान मैंने पहले भी रखा है और आगे भविष्य में भी रखूंगा। विकास परक योजनाओं का लाभ जनता को हर हाल में दिलाऊंगा। हमारा उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि जन सरोकार से जुड़ा रहा है। जनता के हित में ही हमारी हित निहित रही है। वे किसी के बहकावे में न आए। विकास और शांति बहाल कायम करने वाले एवं सच्चे पुरुष को वोट करें। जनता की हर समस्याओं का समाधान करूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं, कामगर मजदूरों, छात्रों महिलाओं एवं किसानों की यथास्थिति में निरंतर सुधार लाना है। वहीं शिक्षा, स्वास्थ एवं पेयजल का अपेक्षाकृत उपलब्ध कराना है।