
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा की गई छापामारी में आनंदपुरा रोड से एक बाइक सवार को 37 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उस जगह से एक बाइक सवार को 37 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद किया गया है। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रणपुर गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में की गई हैं जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।